पात्र-अभिनय विधि या भूमि निर्वाह विधि की विशेषताएँ

पात्र-अभिनय विधि या भूमि निर्वाह विधि, विशेषताएँ, सीमाएँ | Role Playing in Hindi

पात्र-अभिनय विधि अथवा भूमि निर्वाह नीति (ROLE PLAYING)

यह अभिनयात्मक विधि है जिसका सम्बन्ध ज्ञानात्मक तथा सामाजिक कौशल विकसित करने से है। इससे छात्रों की रुचि, अभिरुचि तथा अभिवत्ति में परिवर्तन लाया जा सकता है। इसमें अनुकरणीय को महत्व दिया जाता है। इस पात्र-अभिनय विधि या नाटकीय विधि में कक्षा को छोटे-छोटे समूहों में बाँट दिया जाता है और उनसे दूसरों के अनुभवों का अनुकरण कराया जाता है। इसमें क्रमशः छात्रों को शिक्षक और छात्र दोनों ही प्रकार के रोल खेलने पड़ते हैं। इसके माध्यम से एक छात्र शिक्षक है और शेष उस समूह के छात्र उस शिक्षक के वास्तविक छात्रों का अभिनय करते हैं और अपनी भावनाओं तथा अनुभवों को स्वाभाविक रूप से व्यक्त करते हैं। इसमें छात्रों को अभिनय के लिए कोई अभ्यास नहीं कराया जाता है और उन्हें बिना किसी अभ्यास के कोई भूमिका दे दी जाती है जिसका निर्वाह छात्रों को करना होता है।

 

 

पात्र-अभिनय विधि की विशेषताएँ

(1) छात्रों को अपने मन की भावनाओं और संवेगों को व्यक्त करने का मौका मिलता है।

(2) इसके प्रयोग के समय छात्रों को मजा आता है(उनका मनोरंजन भी होता है।)

(3) छात्रों की अभिवृत्तियों में परिवर्तन एवं विकास होता है।

(4) छोटी कक्षाओं में भी उपयोगी है।

(5) यह मानवीय सम्बन्धों से सम्बन्धित विधि है।

(6) इसके द्वारा निम्न तथा मध्यम स्तर का ज्ञान, बोध तथा प्रयोग करने की क्षमता प्रभावित होती है।

See also  शिक्षण सूत्र का अर्थ और शिक्षण सूत्र के प्रकार- Maxims of Teaching

(7) इससे संवेगों की रचना, शारीरिक अभिव्यक्ति तथा श्लाघात्मक विकास में सहायता मिलती है।

(8) छात्राध्यापक के जीवन से सम्बन्धित कौशल का विकास अनुभवों द्वारा किया जाता है।

(9) इसके द्वारा वांछित उद्देश्य (ज्ञानात्मक तथा सामाजिक) प्राप्त किये जाते हैं।

(10) शिक्षक-व्यवहार की समीक्षा तथा उसमें सुधार करना सम्भव है।

(11) यह इतिहास, साहित्य, नागरिकशास्त्र तथा विज्ञान आदि विषयों में बहुत महत्त्वपूर्ण शिक्षण नीतियों में से है।

(12) यह अनुभव की नकल होती है जिसे वास्तविक बनाया जाता है।

 

 

पात्र-अभिनय विधि की सीमाएँ

(1) यह औपचारिक विधि है।

(2) शिक्षण संस्थाओं में छोटे बच्चों के साथ अधिक उपयोगी है।

(3) छात्र कृत्रिम वातावरण में कार्य करते हैं, जिसे वास्तविक रूप देना पूर्ण रूप से सम्भव नहीं है।

(4) यह विशिष्ट शिक्षण कौशलों का विकास करने में असमर्थ रहती है।

 

 

पात्र-अभिनय विधि के लिए सुझाव

(1) इस विधि में छात्रों को केवल परिस्थिति के विषय में विभिन्न सूचनाएँ दी जाती हैं और इसके बाद छात्रों को वार्तालाप करने तथा विषय को आगे बढ़ाने के लिए स्वतन्त्र छोड़ देना चाहिए।

(2) इस विधि के अन्तरंग सिद्धान्तों तथा विधि को भली-भाँति समझ लेना चाहिए।

(3) वास्तविक शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व इसके अभ्यास के लिए अवसर देने चाहिए।

(4) पात्र अभिनय के समय शिक्षक को पूरे समय कक्षा में रहना चाहिए।

(5) पात्र अभिनय के अन्त में छात्रों और शिक्षक, दोनों को मिलकर कार्य की समीक्षा करनी चाहिए और सभी पक्षों पर विस्तृत वार्तालाप किया जाना चाहिए।

 

 

पात्र-अभिनय विधि के सोपान

निम्नांकित सोपानों का अनुसरण कर पात्र-अभिनय किया जाता है-

See also  शिक्षण के चर | शिक्षण की अवस्थाएँ | Variables Of Teaching in Hindi

(1) कार्यक्रम की रूपरेखा बनाना।

(2) छात्रों को बताना कि उन्हें किस-किस पात्र की और कब-कब भूमिका निभानी होगी।

(3) प्रकरण अथवा पाठ का चुनाव।

(4) शिक्षक के व्यवहार की निरीक्षण विधि का निर्धारण।

(5) शिक्षण का अभ्यास (वास्तविक पात्र अभिनय) करना।

(6) पात्र अभिनय की समीक्षा करना।

(7) भविष्य के लिए सुधार हेतु सुझावों पर वार्तालाप करना।

 

 

Disclaimer -- Hindiguider.com does not own this book, PDF Materials, Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet or created by HindiGuider.com. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: 24Hindiguider@gmail.com

Leave a Reply