हैलो दोस्तो, मैं सौरभ गुप्ता आपका हमारे ब्लाॅग पर स्वागत करता है। मुझे आशा है कि आपको मेरे द्वारा दिये जा रहे matter को आप लोग पसन्द करे रहें होगें। मैं आपको अपने बारे में बताना चाहता हूं। जैसा की आप लोग जान ही गयें होंगे की मेरा नाम सौरभ गुप्ता है। मैने Education में B.Ed किया है। और मेरा M.Ed भी चल रहा है।
मैं आपको आगे बताना चाहता हूँ, आज के समय में Online Media का जमाना है, हम सभी को Online पढ़ने, लिखने, नोट्स बनाने, प्रोजेक्ट बनाने आदि में matter ढ़ढने में कितनी दिक्कत होती है। जो कि मुझे भी अपनी पढ़ाई के दौरान हुई थी और हो भी रही है। अतः मुझे लगा मुझे matter को online कर देने से आप सभी की दिक्कत दूर होगी। इसी उद्देश्य से मैनें यह काम उठाया है। इस blog पर मैं इतिहास(History), समाजशास्त्र(Sociology), जीव विज्ञान, भूगोल, दर्शन शास्त्र, कम्प्यूटर, पर्यावरण आदि विषयों पर Post को Upload करूँगा।
मुझे आशा है। आप लोग मेरे इस काम को पसन्द करेंगे और मुझे इस काम को करने की प्रेरणा अपने द्वारा मुझे Email और Reply के माध्यम से समय समय पर प्रोत्साहित और सुधार करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। मुझे आपके E-mail का इन्तजार रहेगा।
Contact Me at- 24hindiguider@gmail.com